न्यूयार्क, रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और अमेरिका की वीनस विलियम्स ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए अमेरिकी ओपन के महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल में नौवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की वीनस ने फ्रांस की ओशन डोडिन को 7-5 6-4 से जबकि वाइल्ड कार्ड रूसी खिलाड़ी शारापोवा ने हंगरी की टिमिया बाबोस को 6-7 6-4 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। वहीं पुरूष एकल के पहले दौर के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव दूसरे दौर में हार के साथ ही बाहर हो गये। ज्वेरेव को बोर्ना कोरिच ने 3-6 7-5 7-6 7-6 से हराकर बाहर कर दिया।
इस वर्ष पांच खिताब जीत चुके ज्वेरेव ने पहला सेट 6-3 से जीतकर अच्छी शुरूआत की थी पर 61वीं रैंकिंग के कोरिच ने बाकी के तीनों सेटों को करीब से जीता जिनमें आखिरी दो सेट उन्होंने टाईब्रेक में जीते। वहीं बारिश के कारण एक दिन पहले ही रद्द हुए पहले दौर के महिला और पुरूष एकल के मैचों और दूसरे दौर के मैचों को भी पूरा कराया गया। बारिश से बुधवार को करीब 55 मैच नहीं हो पाये थे।