राजीव महर्षि नए सीएजी और सुनील अरोड़ा बने चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली, पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान कैग शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे। चुनाव आयोग में आयुक्त के एक खाली पद पर सुनील अरोड़ा को नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ नौकरशाह राजीव कुमार को वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) का सचिव नियुक्त किया गया है और गुजरात कैडर की अनीता करवाल को सीबीएसई का चेयरपर्सन बनाया गया है। इस प्रकार केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 17 प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश जारी कर गुरूवार से ही इन नियुक्तियों को लागू कर दिया है। आईएएस अधिकारी अनीता करवाल को राजेश कुमार चतुर्वेदी की जगह नियुक्त किया गया है, जबकि राजेश को राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण का महानिदेशक बनाया गया है।
झारखंड कैडर के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार को अंजुली चिब दुग्गल की जगह नियुक्त किया गया है, जो बृहस्पतिवार को ही सेवानिवृत्त हुई हैं। डीएफएस विभाग के तहत बैंक, वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनियां और राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम आते हैं। उधर गृह सचिव राजीव महर्षि के सेवानिवृत्त होने के बाद गुरूवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा ने यह पद संभाल लिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गौबा का दो साल का निश्चित कार्यकाल होगा। 1982 बैच के झारखंड कैडर के 58 वर्षीय गौबा को करीब दो महीने पहले गृह सचिव नियुक्त किया गया था। तब से वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्य कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *