कोलंबो,376 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री लंका की टीम फिलहाल संघर्ष करती दिख रही है। 191 रन जोड़ने तक मेजबान टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी है। अब तक हार्दिक पंड्या सबसे ज्यादा 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला है। वहीं 2 विकेट टीम इंडिया के खाते में रन आउट के रूप में आए। कुसाल मेंडिस (1) और हसारंगा (22) रन आउट हुए। श्री लंका को अपनी चौथी हार से बचने के लिए अभी भी 11 ओवर में 184 रन की दरकार है, जबकि सिर्फ 3 विकेट ही उसके हाथ में हैं।
श्री लंका के पहले 3 में से 2 विकेट भारत को महेंद्र सिंह धोनी की सूझबूझ से मिले। विकेट के पीछे खड़े धोनी ने डिकवेला और मुनावीरा के कैच लपके। दोनों ही मौकों पर अंपायर ने टीम इंडिया की अपील को नकार दिया। लेकिन धोनी ने विश्वास दिखाते हुए विराट रिव्यू लेने को कहा। दोनों बार धोनी सही पाए गए और अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा। चौथे विकेट के रूप में लाहिरू थिरीमाने हार्दिक पंड्या का शिकार बने।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (131) और रोहित शर्मा (104) के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 375 रन बनाए। इसके बाद इस सीरीज में पहली बार टीम में शामिल किए गए मनीष पांडे नाबाद (50) और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 49 रन की शानदार पारी खेली। श्री लंका की ओर से ऐंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके बाद लासिथ मलिंगा, विश्वा फर्नांडो और अकीला दनंजय ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लासिथ मलिंगा ने विराट कोहली को आउट कर यह मैच अपने लिए यादगार बना लिया। विराट के रूप में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। इससे पहले आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। विराट ने टॉस जीतने के वक्त बताया था कि यह पिच बैटिंग के लिए बेहद शानदार नजर आ रही है और दोपहर के समय गर्मी को देखते हुए वह पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेंगे।
भारत की शुरुआत मैच में कुछ खास नहीं रही दूसरे ओवर में शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस वक्त भारत का स्कोर 6 रन ही था। इसके बाद विराट क्रीज पर आए और उन्होंने आते ही तेज रफ्तार से रन जुटाना शुरू कर दिए। दूसरे छोर पर रोहित संयम से अपने पांव जमा रहे थे। विराट ने यह जता दिया कि टॉस के वक्त उन्होंने पिच को पढ़ने में कोई गलती नहीं की है। विराट और रोहित ने 219 की साझेदारी की। विराट ने 96 बॉल में 131 रन की पारी खेली। अपनी पारी में विराट ने 17 चौके और 2 छक्के जमाए। विराट के अलावा रोहित ने शतक पूरा किया। रोहित ने 88 बॉल में 104 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
एक समय 33 ओवर में 2 विकेट खोकर 252 रन बना चुका भारत बेहद मजबूत स्थिती में जाता दिख रहा था। ड्रिंक्स के बाद मैच में पिछड़ रही मेजबान टीम ने वापसी की राह तैयार की। ऐंजेलो मैथ्यूज ने भारत को भारत को 35वें ओवर में लगातार 2 झटके दे दिए। मैथ्यूज ने पहले हार्दिक पंड्या (19) और अगली गेंद पर शतक जमा चुके रोहित शर्मा (104) को आउट कर दिया। टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के शानदार शतकों की मदद से श्रीलंका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 375 रन बनाये। इस प्रकार श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 376 रनों का बेहद कठिन लक्ष्य मिला है। रोहित ने 104 रन जबकि विराट ने 131 रन बनाये। कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शिखर धवन का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित-विराट की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 256 रन की अहम साझेदारी निभाई। अंत में मनीष पांडे 50 और एमएस धोनी 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत की। लसित मलिंगा के पहले ओवर में धवन ने चौका लगाया लेकिन दूसरे ही ओवर में उन्हें आउट होना पड़ा। विश्व फर्नांडो की गेंद पर उनका कैच पुष्पकुमार ने लपका। पारी के चौथे ओवर में विराट ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए फर्नांडो को लगातार तीन गेंदों पर चौके जमाए। विराट कोहली ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके 50 रन 38 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से पूरे हुए। भारत के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया। पहला विकेट जल्दी झटकने के बावजूद श्रीलंका टीम इस समय विकेट के लिए संघर्ष करती नजर आ रही थी. दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रन की साझेदारी 118 गेंदों पर पूरी हुई।
भारत के 200 रन 26वें ओवर में पूरे हुए. जल्द ही दोनों बल्लेबाजों ने 200 रन की साझेदारी पूरी की। टीम इंडिया का दूसरा विकेट कप्तान कोहली (131 रन, 96 गेंद, 17 चौके, दो छक्के) के रूप में गिरा जिन्हें मलिंगा ने बाउंड्री पर मुनावीरा से कैच कराया। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना शतक 85 गेंद पर 10 चौकों, तीन छक्कों की मदद से पूरा किया। इसके बाद एक ही ओवर में हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज ने हार्दिंक पंड्या (19)और रोहित शर्मा (104)को आउट कर श्रीलंकाई खेमे में कुछ खुशी लौटाई। जहां हार्दिक को वानिडु ने कैच किया, वहीं रोहित शर्मा को डिकवेला ने कैच किया। तीसरा और चौथा विकेट 262 के स्कोर पर गिरा। भारतीय टीम का पांचवां विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा, जिन्हें अकिला धनंजय ने हसरंगा से कैच कराया।