नई दिल्ली, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा बिहार बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। कांग्रेस राऊ विधायक जीतू पटवारी ने अपने ट्वीटर के माध्यम से आपत्ति जताई थी और आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार को अपने प्रदेश के भी बाढ़ इलाकों में ध्यान देना चाहिए। दरअसल, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने ट्वीटर के माध्यम से कर्ज में डूबी शिवराज सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि असम और बिहार में बाढ़ पीड़ितों को अमित शाह की सलाह पर सहायता पहुँचाने वाले शिवराज को अपने प्रदेश में निरंतर क़र्ज॰ के बोझ के कारण आत्महत्याएँ कर रहे अन्नदाता किसानो की भी सुध लेकर उन्हें भी सहायता पहुँचाना चाहिये। कमलनाथ ने आगे लिखा कि ”शिवराज के आदेश को हमेशा हवा में उड़ाने वाले प्रदेश के मंत्रियो को अब अमित शाह के निर्देश पर अपने प्रभार वाले इलाक़ों में जनता के दुःख-दर्द जानने जाना भी पड़ेगा व रुकना भी पड़ेगा। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि ”दूसरे राज्यों को बाढ़ के नाम पर सहायता भिजवाने वाली शिवराज सरकार अपने प्रदेश में सरदार सरोवर डूब प्रभावितो को बग़ैर पुनर्वास व मुआवज़े के डुबोने का कार्य कर रही है…कैसा दोहरा चरित्र। गौरतलब है कि मंगलवार को सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मध्यप्रदश शासन की ओर से ५ करोड़ रूपये की राशि का चेक सौंपा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देंश पर राज्य मंत्री सारंग ने बिहार के सीएम को यह सहायता राशि प्रदान की।