लॉस एंजेलिस,उम्र बढऩे की वजह से वह चिड़चिड़ी नहीं हुई हैं। वह 50 की होकर बहुत खुश है। यह कहना है हॉलीवुड अदाकारा निकोल किडमैन का। खबर के मुताबिक, किडमैन 20 जून को 50 की हो गई थीं। उन्होंने आस्ट्रेलिया की स्टेलर पत्रिका को दिए साक्षात्कार में अपनी उम्र के बारे में दिल खोलकर बात की। किडमैन ने कहा, ‘‘बहुत खुश हूं। यह मेरी जिंदगी है और मैं 50 की होकर बहुत खुश हूं। यह होता है, आपकी उम्र हर जन्मदिन के साथ बढ़ती जाती है।’’ किडमैन ने बताया कि उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन अपनी परिवार के साथ मनाया।उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोई बहुत बड़ी पार्टी नहीं की। मैं अब अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त गुजारना चाहती थी और मेरी बहन अपने बच्चों के साथ आईं थीं। मेरे जीजा जी आए थे। मेरी मां नहीं आ सकी लेकिन हमने उनसे स्काइप के जरिए बात की।’’आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले निर्देशिका सोफिया कोपोला ने निकोल किडमैन की जमकर तारीफ की थी। सोफिया ने कहा कि अभिनेत्री निकोल किडमैन की लंबे समय से प्रशंसक हैं। कोपोला ने टेलीग्राफ को बताया, ‘मैं निकोल किडमैन की बीते कई वर्षों से प्रशंसक हूं। जब मैं फिल्म की पटकथा लिख रही थी, तो मेरे दिमाग में वहीं थी।