जबलपुर,माढ़ोताल थानांतर्गत ग्राम सूखा निवासी एक 12 वर्ष के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस नसमझ बच्चे न फांसी क्यों लगा ली यह अभी रहस्य बना हुआ है। उसे परिवार जनों ने तत्काल फांसी के फंदे से निकालकर मेडिकल कालेज भर्ती कराया था जहां दो दिन चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सूखा निवासी 12 वर्षीय बालक अजय चौधरी द्वारा फांसी लगा लेने पर उसके परिजनों द्वारा उसे 27 अगस्त को इलाज के लिये मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान कल शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।