लखनऊ, मेट्रो ट्रेन पर बैठने के लिए लखनऊ वासियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। सिर्फ सात दिन बाद यानी पांच सितम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। शिक्षक दिवस पर मेट्रो के कामर्शियल रन के उद्घाटन के बाद अगले दिन छह सितम्बर से आम जनता इससे सफर कर सकेगी। अभी तक मेट्रो के संचालन की तारीख को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब एलएमआरसी की ओर से आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा कर दी गई है। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किमी लंबे प्राथमिक रूट पर जनता के लिए छह सितम्बर से शुरू हो जाएगा। मेट्रो ट्रेन सुबह 6 से 10 बजे तक चलेगी। एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा यह दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि लखनऊ मेट्रो ही पहली मेट्रो परियोजना होगी जिसे तीन साल से कम समय में जनता के लिए पूरा करते हुए और चालू किया जा रहा है। लखनऊ मेट्रो परियोजना के मुकाबले में सबसे कम समय सीमा में कई अन्य मेट्रो कभी भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाई है। मेट्रो ट्रैक पर 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है पर यह इतनी स्पीड से चलाई नहीं जाएगी। पहले फेज में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो चलाने की तैयारी है उसमें इसकी स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रहेगी। आठ स्टेशनों से होते हुए ट्रेन ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब 8.5 किमी का सफर 14 मिनट में तय करेगी।