ग्वालियर, जिन शासकीय कार्यालयों के शौचालय रैंकिंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आयेंगे, उनके कार्यालय प्रमुख गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत होंगे। साथ ही जिन कार्यालयों में निम्न मानक स्तर के शौचालय मिलेंगे, उनके कार्यालय प्रमुखों को दण्डित किया जायेगा। इस आशय का आदेश कलेक्टर राहुल जैन ने जारी किया है।
कलेक्टर जैन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 5 सितम्बर तक शासकीय कार्यालयों के शौचालयों की मरम्मत व साफ-सफाई का काम सुनिश्चित कर लें। इसके बाद जिला स्तरीय दलों द्वारा विभिन्न कार्यालयों में जाकर शौचालयों का निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही साफ-सफाई के मानकों के आधार पर शौचालयों की रैंकिंग निर्धारित की जायेगी।