नई दिल्ली,16 जून से जारी डोकलाम सीमा विवाद में भारत को बड़ी सफलता मिली है। अब यहां से चीनी सेना को वापस होना पड़ा है। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक डोकलाम पर जारी गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी थी। बातचीत में हमने अपने विचार रखे और अपनी चिंताएं भी जाहिर की। इसके बाद गतिरोध को खत्म करने का निर्णय लिया गया। खबरों के मुताबिक डोकलाम से भारत और चीन दोनों देशों की सेनाएं वापस लौट रही हैं। चीन ने कहा है कि डोकलाम में गतिरोध खत्म करने का निर्णय लिया गया है और भारत ने अपनी सेना पहले ही हटा ली है हालांकि उनकी सेना वहां पैट्रॉलिंग करती रहेगी।
ब्रिक्स से पहले सफलता
3 से 5 सितंबर के बीच चीन शियाम शहर में ब्रिक्स समिट होने वाला है। कुछ दिनों पहले चीनी मीडिया ने कहा था कि ब्रिक्स समिट में भारत से गतिरोध के संबंध में कोई बात नहीं की जाएगी।
बयान में भी बड़बोला चीन- डोकलाम से हमारी नहीं, भारत की सेना हटी
चीन ने कहा कि भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं हटा दी हैं लेकिन चीन की सेनाएं क्षेत्र में बनी रहेंगी और क्षेत्र में अपनी संप्रभुता कायम रखेंगी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के सीमाबल डोंगलोंग में गश्त जारी रखेंगे। डोंगलोंग को भारत डोकलाम कहता है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रक्ता हु चुनयिंग ने कहा, 28 अगस्त की दोपहर भारत ने डोकलाम की सीमा से अपनी सेनाएं और उपकरण हटा दिए। चीन के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी पुष्टि की है।