गुजरात में देवभूमि द्वारका से राहुल चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे

अहमदाबाद, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 सितम्बर को गुजरात का दौरा करेंगे| राहुल गांधी कांग्रेस नेता और कार्यकर्तांओं के साथ बैठकर राज्य की परिस्थिति पर विचार-विर्मश करेंगे| गुजरात में आगामी दिनों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा तैयारियां शुरु कर दी है| दोनों पार्टियां द्वारा सोशियल मीडिया में एक दूसरे खिलाफ पोस्टर युद्ध शुरु हो चुका है| इसी संदर्भ में पार्टी की अंदरुनी स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 सितम्बर को गुजरात आएंगे| राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस नेता, जिला पंचायत, तहसील पंचायत, महानगरपालिका, नगरपालिका के उम्मीदवार, एआईसीसी, पीसीसी डेलीगेट, युवा व महिला मोर्चा के कार्यकर्तांओं के साथ बैठक कर राज्य की परिस्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे| इसके राज्य के विविध शहरों में यात्रा भी करेंगे| राज्य में महंगई, बेरोजगारी, लचर कानून-व्यवस्था की स्थिति, महिला सुरक्षा व किसानों के प्रश्नों को हल करने में निष्फल भाजपा सरकार के विरुद्ध कांग्रेस आगामी समय में विविध कार्यक्रम देंगे| देवभूमि द्वारका से राहुल गांधी यात्रा की शुरुआत कर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे| कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला प्रमुख, जिला पंचायत प्रमुख व नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सोलंकी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि गुजरात की जनता परिवर्तन चाहती है| राज्य के सभी समाज के नागरिक भाजपा सरकार से त्रस्त है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्तांओं द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के खिलाफ उठाने की अपील की| नवसर्जन गुजरात के नारे के साथ कांग्रेस आ रही है के संकल्प के साथ गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष अर्जुनभाई मोढवाडिया, सिद्धार्थभाई पटेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल, विधानसभा में विपक्ष नेता मोहनसिंह राठवा समेत नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकर्तांओं मार्गदर्शन दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *