सब इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिवपुरी, शिवपुरी जिला में लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत शिवपुरी में पदस्थ सब इंजीनियर को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबौच लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राहुल ने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे पंचायत के काम के मूल्यांकन के रूप में जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर 40 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर फरियादी ने कुछ रूपए पहले दे दिए थे। उसके बाद लोकायुक्त की टीम ने फरियादी को टेप रिकोर्डर देकर रिश्वत देने की बात कही। जिस पर राहुल रावत ने सब इंजीनियर राकेश हरिऔध को 5 हजार रूपए देकर टेप रिकोर्डर में कैद कर लोकायुक्त की टीम को सौंप दिया। जिसपर लोकायुक्त की टीम ने तीस हजार रूपए की रिश्वत देने के लिए फरियादी को भेजा। फरियादी ने जनपद पंचायत कार्यालय में ही उक्त आरोपी को 30 हजार रूपए की रिश्वत देकर सिर हिलाकर लोकायुक्त की टीम को इशरा कर दिया। लोकायुक्त की टीम ने उक्त आरोपी को पकडकऱ उसकी तलाशी ली तो पैंट की जेब में से रिश्वत की राशि जब्त कर हाथ धुलाए तो रंग निकलने लगा। इस कार्यवाही को लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक अतुल सिंह, सेजला गुप्ता, सुरेश बघेल, आरक्षक राजेन्द्र, सुरेन्द्र, बलवीर, छीरसागर और जसबंत सिंह ने अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *