लंदन, दक्षिणी इंग्लैंड में बकिंघमशायर के न्यूपोर्ट पगनेल के पास राजमार्ग एम1 पर हुए एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई लोग भारतीय थे, जो लंदन में रह रहे अपने परिजनों से मिलने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो ट्रकों की टक्कर के बीच एक मिनीबस के आ जाने के बाद इन लोगों की जानें गईं। हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने बताया, दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। ब्रिटेन की पुलिस ने दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। मिनीबस के चालक की पहचान भारत में पैदा हुए सिरियाक जोसफ के तौर पर की गई है। पांच वर्षीय एक बच्ची, एक महिला और एक पुरुष को गंभीर चोटें आई हैं जबकि एक अन्य महिला की हालत भी गंभीर है। इन सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दोनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक तय सीमा से ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।