मां कुलसूम के पक्ष में मरियम और नवाज ने चुनाव प्रचार शुरू किया

इस्लामाबाद,पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने आधिकारिक रूप से लाहौर की एन-120 संसदीय सीट पर उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया। मालूम हो कि इस सीट से उनकी मां कुलसूम नवाज चुनाव लड़ रही हैं। पाक मीडिया के मुताबिक, लाहौर में शरीफ परिवार की रिहाइश जाती उमरा से मरियम रवाना हुईं। उनके साथ बड़ी संख्या में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) समर्थक चुनाव प्रचार अभियान के लिए निकले। उन्होंने बाद में पीएमएल-एन के स्थानीय नेताओं के साथ उपचुनाव की रणनीति को लेकर बैठक की।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 28 जुलाई को नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने के कारण एन-120 सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, जहां पार्टी की तरफ से कुलसूम नवाज ने नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर 18 सितंबर को मतदान होगा। शरीफ की पत्नी को इसी हफ्ते गले के कैंसर का पता चला है। जब यहां लाहौर सीट के लिए नामांकन पत्रों की जांच चल रही थी, वह लंदन में अपना इलाज करा रही थीं। वह तीन चिकित्सा जांचों के बाद लौट आईं। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्रीय संसद के स्पीकर अयाज सादिक, संघीय कानून मंत्री जाहिद हामिद, रेलमंत्री ख्वाजा साद रफीक और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक की है।

पनामागेट -पुनर्विचार याचिका दायर की
शरीफ ने पनामागेट मामले में खुद को अयोग्य ठहराने को चुनौती देते हुए शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक और पुनर्विचार याचिका दायर की। शरीफ (67) को गत 28 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने अयोग्य ठहरा दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से नयी पुनर्विचार याचिका दायर की गयी है. इसमें उन्होंने मांग की है कि फैसले को अमान्य करार दिया जाये।
शरीफ ने दलील दी कि जो वेतन उन्होंने नहीं लिया उसकी जानकारी नहीं देने को लेकर उनको अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता। ताजा पुनर्विचार याचिका में शरीफ ने कहा कि वह चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल नामांकन पत्र में इसका उल्लेख करने को बाध्य नहीं थे क्योंकि आयकर कानून के तहत उसी वेतन की घोषणा की जाती है जिसे हासिल किया गया हो। शरीफ जेआइटी गठित करने के फैसले के खिलाफ तीन पुनर्विचार याचिकाएं पहले ही दायर कर चुके हैं। मालूम हो कि शरीफ के बेटों हुसैन और हसन, बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर ने भी सर्वोच्च न्यायालय के 28 जुलाई के आदेश को शुक्रवार को चुनौती दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *