जैतहरी, लक्ष्मीनारायण शुक्ला रेलवे प्रबंधन यात्रियों की सुरक्षा के लिए जहां चलती ट्रेनो में सफर करने वाले यात्रियों को पायदान में बैठने, चलती ट्रेनो से उतरने व चढने एवं एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए ओवर ब्रिज के इस्तेमाल करने के लिए भले ही सजग व जागरूक कर रही हो लेकिन यात्री अपनी सुरक्षा के प्रति गैर जिम्मेदाराना तरीको से अपनी ही जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए देखे जा रहे है। जिले के अतिंम छोर का रेलवे स्टेशन जहाँ दो प्रदेशो की सीमा लगती है इस रेलवे स्टेशन में की खासियत है इजंन छत्तीसगढ में और बोगियां मं प्र. में खडी होती है। यह रेल लाईन ग्राम को दो भागो में बटती है, दोनो ओर दर्जनो ग्राम है जहां ओव्हरब्रिज न होने के कारण लोग रेलवे ट्रेक को पार कर आवागमन करते है, रेलवे स्टेशन वेंकटनगर में रेलवे ओव्हरब्रिज न होने के साथ ही डेढ किलोमीटर दूर स्थित रेलवे फाटक होने पर ग्रामीण दूरी से बचने के लिए खड़ी गाडियो के नीचे से निकलकर स्टेशन की दूसरी ओर पहुंच अपनी जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए है।
गाडियों के नीचे से निकलते हैं स्कूली बच्चे
जिले के अतिंम छोर का रेलवे स्टेशन वेंकटनगर जो दोनो ओर बसे ग्रामीण के लिए रेलवे लाईन पार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण रेलवे लाईन पार करते देखे जाते है जिनमें ग्रामीणो के साथ ही स्कूली बच्चे भी शामिल है, जो जल्दबाजी के कारण रेलवे स्टेशन वेंकटनगर में खडी गाडियो के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रेक के दूसरी ओर पहुंचते है, वहीं वेंकटनगर के स्टेशन मास्टर व आरपीएफ द्वारा ट्रेन के नीचे से निकलने पर किसी तरह से लोगो को जागरूक करने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रहे है।
कई बार हो चुकी है दुर्घटना
आकडों के अनुसार वर्ष 2015 जनवरी माह से अब तक अनूपपुर में रेल दुर्घटनाओं में 25 यात्रियों की जान जा चुकी है वहीं लगभग 52 यात्रियों को गिरने के वजह से घायल अवस्था में जीआरपीएफ पुलिस ने घायलो को जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान घर भेज दिया है, इसके बावजूद यात्री अब भी अपनी जान जोखिम में डाल चलती ट्रेनो से उतरने व चढने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। वहीं अगर रेल्वे प्रबंधन की बात कहीं जाए तो अब तक रेलवे सुरक्षा बलो के अधिकारियों कर्मचारियों ने सफर के दौरान चलती ट्रेनो से उतरने व चढने वाले यात्रियों के ऊपर कोई कार्यवाही नही की है।
ओव्हरब्रिज की माँग
ग्राम पंचायत वेंकटनगर में दर्जनो ग्राम के ग्रामीणो ने रेलवे स्टेशन वेंकटनगर के दूसरी ओर जाने के लिए किसी तरह के साधन न होने तथा डेढ किलोमीटर दूर स्थित रेलवे फाटक अधिक दूरी पर होने के कारण ग्रामीणो ने वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में ओव्हर ब्रिज बनाए जाने की मांग की है, जिससे रेलवे ट्रेक के दोनो ओर बसे ग्रामीणो के आवागमन में सुविधा मिल सके साथ ही खडी गाडियो के नीचे से पार कर रहे लोगो को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।