रेल मार्ग बाधित होने से विमानन कंपनियों की चांदी

नई दिल्ली,डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम मामले का असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। हरियाणा और पंजाब से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनें रद्द होने से दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-अमृतसर सेक्टर के हवाई किराये में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। राम रहीम को सजा दिए जाने के बाद हो रहे उपद्रवों को देखते हुए यह सिलसिला कुछ और दिन जारी रहने वाला है।
राम रहीम मामले को देखते हुए दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-अमृतसर मार्गों पर रेल यातायात को ठप कर दिया गया है। बुधवार को दो और गुरुवार को 18 ट्रेनें रद्द किए जाने के बाद उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को लगभग 200 ट्रेनों को स्थगित कर दिया। इसका सीधा असर सड़क और हवाई यातायात पर देखने को मिला। इसकी वजह से दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जाने वाली बसों में भीड़ बढ़ गई।
हवाई अड्डों पर भारी भीड़ के चलते विमानन कंपनियों ने भी इस मार्ग के किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी। शुक्रवार को दिल्ली से चंडीगढ़ का किराया दस हजार रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक जा पहुंचा, जो आम दिनों में 1400 से 2000 रुपये के बीच रहता है। दिल्ली-अमृतसर के टिकटों में भी ऐसी बढ़ोतरी देखी गई। दिल्ली से अमृतसर का विस्तारा का किराया 14,249 रुपये वसूला गया, जबकि जेट एयरवेज ने इसी दूरी के लिए 21,140 रुपये वसूले।
शुक्रवार को हुई हिंसा व आगजनी के परिणामस्वरूप 26 अगस्त की बुकिंग भी महंगी चल रही है। शाम सात बजे इंडिगो की सुबह 5.50 बजे की फ्लाइट का किराया 6,675 रुपये, जबकि एयर इंडिया की पांच बजे की फ्लाइट का किराया 10,222 रुपये बताया जा रहा था। विस्तारा की सुबह 8.45 बजे की फ्लाइट 14,105 रुपये में, जबकि एयर इंडिया की 12.15 बजे की फ्लाइट 16,662 रुपये में बुक हो रही थी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा अनुसार रद्द होने वाली ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं। कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इसका माल यातायात पर असर नहीं पड़ा है। नुकसान के संबंध में किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका आकलन कुछ समय बाद ही किया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार इस संकट की वजह से रेलवे को लगभग 20 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *