जयपुर,प्रदेश में बारिश के बाद मौसमी बीमारियां लोगों पर कहर बरपा रही है वहीं आज से प्रदेश के सेवारत चिकित्सको ने अपनी 33 सूत्री मांगों को लेकर आउटडोर समय में सुबह 8 से 10 बजे तक कार्य का बहिष्कार किया। सेवारत चिकित्सकों की आज सुबह दो घंटे के कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य केन्द्रो से लेकर जिला अस्पतालों तक व्यवस्थाएं चरमरा गई और मरीज इधर से उधर परेशान होकर भागते नजर आए। सेवारत चिकित्सकों का कहना है कि कार्य बहिष्कार 29 अगस्त तक चलेगा और फिर भी सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनती तो वे 30 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर जायेंगे। आज सेवारत चिकित्सकों के प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो लेकर 33 जिला अस्पतालों में सुबह आठ से दस बजे तक कार्य बहिष्कार के दौरान व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई। मौसमी बीमारियों से घिरे मरीज स्वास्थ्य केन्द्रो से लेकर जिला अस्पतालों में पहुंचे लेकिन उनको एक ही जवाब मिला कि मरीज दस बजे बाद ही देखे जायेंगे।
चिकित्सको के दो घंटे कार्य बहिष्कार से मरीज परेशान
