इंदौर, शुक्रवार को साध्वी मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहिम का फैसला आने का असर कोसों दूर मप्र में भी दिखाई दिया। इसका लेकर मप्र में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेन नंबर-12919 मालवा एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया है। इस ट्रेन का रुट इंदौर से कटरा है। जो कि पंजाब और हरियाणा से होकर जाती है।यह फैसला पंजाब और हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए रेलवे ने लिया है। मालवा के अलावा भी रेलवे ने कई और ट्रेनों को रदद किया है। बता दे कि साध्वी से रेप मामले में आरोपी राम रहीम पर शुक्रवार को पंचकूला सीबीआई कोर्ट दोपहर तक अपना फैसला सुनाएगी। फैसला आने के बीच राम रहीम ने एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही बाबा ने समर्थकों से पंचकूला न जाने की भी अपील की है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को साध्वी से यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट संबंधी सेवाएं सस्पेंड कर दी गईं हैं। पंचकूला में हालात को देखते हुए रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं हैं। रेलवे ने भी हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली करीब 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
डेरा प्रमुख राम रहीम का असर, मालवा एक्सप्रेस हुई रदद
