खूंटी संकट खत्म, ग्रामीणों ने पुसिस अधिकारियों को मुक्त किया

रांची, झारखंड के खूंटी में पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारियों को गुरुवार को ग्रामीणों ने 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा। डीसी और डीआईजी की ग्रामीणों के साथ बातचीत के बाद ग्रामीणों ने बंदी पुलिस अधिकारियों को रिहा कर दिया। उल्लेखनीय है कि कांकी गांव में गुरुवार रात पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया। शुक्रवार सुबह गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। डीसी एवं डीआईजी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, तब कहीं जा कर माहौल बातचीत के अनुकूल हुआ और ग्रामीण बातचीत को तैयार हुए। बातचीत के बाद उन्होंने बंधक बनाए गए अधिकारियों को मुक्त कर दिया। ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत में पुलिस ज्यादती की कहानी सुनाई कि कैसे पुलिस ने बैरिकेडिंग को तोडा़ और ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इस दौरान ग्रामीणों को डराने के लिए पुलिस ने छह राउंड गोली भी चलाई। ग्राम प्रधान ने आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचारों को तुरंत बंद करने और दोषी पुलिस कर्मियों को सजा देने की मांग की। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से भले ही इस समस्या को तात्कालिक रूप से सुलझा लिया हो, लेकिन उनके बीच अब भी असंतोष बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *