के-10 ग्रुप के संचालकों से पकड़ा गया 24 करोड़ रुपए का कालाधन,11 बैंक लॉकर सीज

वड़ोदरा, शेयर बाजार व बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन में सक्रिय के-10 ग्रुप के संचालकों केतन शाह व राहुल शाह की ओफिस व घर पर आईटी की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापा मारा| जिसमें 24 करोड़ की बेहिसाबी सम्पत्ति और काला धन मिलाकर कुल 50 करोड़ के बिनहिसाबी दस्तवेज जब्त किए|समग्र देश में जीएसटी लागू होने के बाद वड़ोदरा शहर के विख्यात बिल्डर व शेयरमार्केट के किंग से प्रसिद्ध केतनशाह और उनके भाई राहुल शाह की ओफिस व परिवार के मकान मिलाकर कुल 20 स्थानों पर आईटी विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के 125 से अघिकारियों की टीम ने छापा मारा| इन्वेस्टीगेशन की टीम ने शाह बंधुओं से 6 करोड़ के बेहिसाबी सम्पत्ति के दस्तावेज, 7 करोड़ की बेहिसाबी आय मिलाकर कुल 18 करोड़ मिलाकर 31 करोड़ के बेहिसाबी दस्तावेज जब्त हुए| फर्जी ऋण के जरिए केतन व राहुल शाह ने 10 करोड़ रुपए दर्शाये गए हैं| जिसके दस्तावेज भी इन्वेस्टीगेशन टीम ने जब्त कर अधिक जांच की है| बिनहिसाबी दस्तावेजों के साथ 14 लाख रुपए नकद एवं 11 बैंक लॉकर भी सीज कर दिए गए| जांच टीम ने केतन शाह और राहुल शाह से कुल 50 करोड़ के बेहिसाबी दस्तावेज जब्त करने से बिल्डर लॉबी में हडकम्प मच गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *