नई दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू यादव द्वारा पटना में 27 अगस्त को आयोजित ‘भाजपा भगाओ रैली’ में भाग लेने को लेकर कांग्रेस असमंजस में है। पहले राहुल गांधी इस रैली में भाग लेने वाले थे, लेकिन बाद में लालू और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है। नई रणनीति के अनुसार सांकेतिक शिरकत के क्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में भेजा जा सकता है। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि सिद्धांतरुप में कांग्रेस राजद का समर्थन करती है, लेकिन फिलहाल जो स्थितियां हैं, उनको देखते हुए राजद से दूरी बनाए रखने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद तय किया गया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद 27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाली रैली में हिस्सा लेंगे।