धोनी और भुवनेश्वर ने श्रीलंका से छीनी जीत

पल्लेकेले, एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी की बदौलत भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धोनी के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। श्रीलंका की टीम 7 विकेट लेने के बाद आठवें विकेट के लिए तरस गई। भारत यह मैच 3 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। कूल धोनी ने भुवनेश्वर के साथ मिलकर 100 रन की पार्टनरशिप की। वर्षाबाधित मैच में भारत की यह अभूतपूर्व जीत है। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद श्रीलंका की जीत सुनिश्चित लग रही थी, लेकिन धोनी और भुवनेश्वर ने जीत के करीब पहुंचा दिया। भुवनेश्वर ने 53 और धोनी ने 44 रन बनाए। शिखर धवन ने 49 और रोहित शर्मा ने 54 रन का योगदान दिया। मध्यक्रम असफल रहा।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 236 रन बनाए। हालांकि बारिश के बाद इंडिया 47 ओवरों में 231 रन (DLS मैथड) का नया टारगेट दिया गया। जसप्रीत बूमराह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंकाई टीम को आठ विकेट पर 236 रनों पर ही रोक दिया। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लंकाई बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये। श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 236 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजों के रूप में निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुनाथिलका ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई है। मगर बुमराह ने डिकवेला (31) को पवेलियन लौटा श्रीलंका को करारा झटका दिया। इसके कुछ देर बाद धनुष्का गुनाथिलका (19) महेंद्र सिंह धोनी के वनडे में 99वें स्टंपिंग शिकार बने। श्रीलंका ने अपने पहले 5 विकेट महज 121 रन पर खो दिए थे हालांकि इसके बाद श्रीवर्धना और कपुगेदरा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को बखूबी संभाला। सबसे अधिक 58 रन श्रीवर्धना ने बनाये जबकि कपुगेदरा ने 40 रन बनाये। भारत की ओर से बूमराह ने चार जबकि यजुवेन्द्र ने दो और पंडया व अक्ष्रर ने एक एक विकेट लिया। इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि श्रीलंका ने अंमित एकादश में तीन बदलाव किए हैं। थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन के स्थान पर टीम में मिलिंदा श्रीवर्धना, अकीला धनंजय और लासिथ मलिंगा को शामिल किया गया है।

श्रीलंका ने भारत को 237 का लक्ष्य दिया
पल्लेकेले,जसप्रीत बूमराह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंकाई टीम को आठ विकेट पर 236 रनों पर ही रोक दिया। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लंकाई बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये। श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 236 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजों के रूप में निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुनाथिलका ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई है। मगर बुमराह ने डिकवेला (31) को पवेलियन लौटा श्रीलंका को करारा झटका दिया। इसके कुछ देर बाद धनुष्का गुनाथिलका (19) महेंद्र सिंह धोनी के वनडे में 99वें स्टंपिंग शिकार बने। श्रीलंका ने अपने पहले 5 विकेट महज 121 रन पर खो दिए थे हालांकि इसके बाद श्रीवर्धना और कपुगेदरा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को बखूबी संभाला। सबसे अधिक 58 रन श्रीवर्धना ने बनाये जबकि कपुगेदरा ने 40 रन बनाये। भारत की ओर से बूमराह ने चार जबकि यजुवेन्द्र ने दो और पंडया व अक्ष्रर ने एक एक विकेट लिया। इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि श्रीलंका ने अंमित एकादश में तीन बदलाव किए हैं। थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन के स्थान पर टीम में मिलिंदा श्रीवर्धना, अकीला धनंजय और लासिथ मलिंगा को शामिल किया गया है।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया SL99/4

पल्लेकेले,टीम इंडिया ने दूसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। श्रीलंका की टीम ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए थे। समाचार लिखे जाने के समय निरोशन डिकवेला (8) और दानुष्का गुणातिलका (5) रन बनाकर खेल रहे थे।
इस मैच में टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं वहीं दूसरी ओर टॉस गंवाने वाले श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। तिसारा परेरा, वाएंदु हसारंगा और संदाकन बाहर हैं जबकि दुष्मंता चमीरा, अकिला धनंजय और मिलिंदा सिरिवर्दना को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंका : उपुल तरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, चामरा कपूगेदरा, मिलिंदा सिरिवर्धना, अकीला धनंजया, लसित मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *