पंचकुला, यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर २५ अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। पंचकूला में उनके समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस डेरा प्रमुख को हेलीकॉप्टर के जरिए कोर्ट में सुनवाई के लिए लाने की तैयारी में है। ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थकों को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि उन्हें हेलिकॉप्टर से सिरसा से पंचकूला के सेक्टर-५ के परेड ग्राउंड तक लाया जाएगा। परेड ग्राउंड से लेकर कोर्ट तक भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी योजना बनाई जा चुकी है। डेरा प्रमुख के खिलाफ फैसला होने की स्थिति में हालात से निपटने के लिए पुलिस तैयारी कर चुकी है। पूरे राज्य में १६ हजार पुलिस के जवान तैनात हैं। गृह मंत्रालय ने भी अतिरिक्त बल की मांग के बाद सीआरपीएफ के ९७०० जवानों को भेज दिया है। राज्य से लगी सीमाओं को सील कर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। हजारों की संख्या में जुटने लगे समर्थक सूचना मिली है कि चंडीगढ़ और पंचकूला में हजारों की संख्या में डेरा समर्थक पहुंच रहे हैं। इन्होंने पार्कों में डेरा लगा लिया है। डेरा प्रमुख के पेशी वाले दिन लाखों समर्थकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। डेरा समर्थक महिलाओं बच्चों को भारी तादाद में पहुंचने की हिदायत दे रहे हैं। यदि फैसला उनके खिलाफ रहा तो वे कुछ भी कर गुजरने की योजना में हैं।
हेलिकॉप्टर से कोर्ट आएंगे डेरा प्रमुख, ड्रोन से होगी निगरानी
