मुंबई,आजकल फिल्मों में पुराने गानों को रीक्रिएटेड करने का फैशन सा आ गया है। इसी कड़ी में फिल्म ‘बादशाहो’ का तीसरा गाना हाल ही में रिलीज किया गया, यह गाना 1975 में आई फिल्म ‘दीवार’ के गीत ‘कह दूं तुम्हें’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने में इमरान और इशा गुप्ता को रोमांस करते हुए फिल्माया गया है। इस गाने की खूबसूरती यह हैं कि इस गाने में ओरिजिनल गाने की ही धुन का इस्तेमाल किया गया है,इसके साथ ही इसमें अन्य रीमिक्स की तरह ‘रैप’ का भी प्रयोग नहीं किया गया है। गाने की शुरुआत में ही यह बता दिया जाता है कि यह एक ‘बिना रैप वाला रीमिक्स’ है, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता इस गाने में रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनका रोमांस स्टाइल भी रेट्रो है, इस नए वर्जन को गाया है जुबीन नौटियाल और नीति मोहन ने। इससे पहले रिलीज हुए फिल्म ‘बादशाहो’ के दोनों गानों ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ और ‘पिया मोरे’ लोगों की जुबान पर चढ़े हुह हैं।
बादशाहों के नए गाने में रेट्रो लुक में दिख रहे ईशा गुप्ता और इमरान
