मुंबई,सच्चाई से मुंह चुराने की पाकिस्तान की पुरानी आदत है। पाकिस्तान ने भारत-पाक बंटवारे पर आधारित फिल्म ‘पार्टीशन 1947’ को अपने यहां बैन कर दिया है। गुरिंदर चड्ढा की फिल्म ‘पार्टीशन 1947’ में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी भारत के आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबैटन पर आधारित है। माउंटबैटन को भारत को आजादी दिलाने के लिए बुलाया जाता है। फिल्म में आलिया यानी हुमा कुरैशी और मनीष दयाल यानि जीत के बीच प्यार को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि लॉर्ड माउंटबैटन और उनकी पत्नी लेडी एडविना के मन में भारत के लोगों के प्रति कितनी संवेदना है। पाकिस्तान में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
पाकिस्तान में फिल्म ‘पार्टीशन 1947’ बैन
