मुंबई, इन दिनों 90 के दशक की अभिनेत्रियां गंभीर विषयों पर आधारित डार्क फिल्में कर रही हैं। इनमें कोई ना कोई सामाजिक संदेश छिपा है। चाहे वो ‘मातृ’ करने वाली रवीना टंडन हो या फिर ‘मॉम’ करने वाली श्रीदेवी। लेकिन काजोल इस बारे में सबसे अलग सोच रखती हैं, 40 साल की उम्र पार कर चुकी अभिनेत्रियों की तरह काजोल किसी गंभीर विषय पर बनी फिल्म नहीं करना चाहती हैं। बल्कि उनके दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा है। काजोल चाहती हैं कि वो किसी ऐसी फिल्म में काम करे जिसमें पागलपन की हद तक कॉमेडी हो। काजोल का कहना है कि वो ‘इश्क’ फिल्म जैसी कोई फिल्म करना चाहती हैं जिसमें जबरदस्त कॉमेडी हो, काजोल चाहती हैं कि कोई उन्हें ऐसी ही फिल्म ऑफर करे।काजोल का कहना है कि अगर उन्हें ऐसी किसी फिल्म का ऑफर आया तो वो हां कहने में देर नहीं लगाएंगी। काजोल का कहना है कि नब्बे के दशक में काफी मनोरंजक फिल्में बनाई गई थी, लेकिन अब कोई उन्हें पहले की तरह कॉमेडी ऑफर नहीं करता है।
कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं काजोल
