मुंबई, मूवी बादशाहों में दमदार अभिनय करने के बाद अजय देवगन जल्द ही फिल्म रेड में नो-नॉनसेंस इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आने वाले है। 80 के दशक में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो कि देश के ज्ञात सबसे उच्च प्रोफाइल आयकर छापों में से एक हैं। पिंक और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों के लेखकर रितेश शाह लिखित इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता निर्देशित करने वाले हैं जो कि पूर्व में नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्म बना चुके हैं। अजय देवगन के अपोजिट और अन्य महत्वपूर्ण किरदारों का चुनाव होना बाकी है। फिल्म की कास्टिंग के बारे में राजकुमार गुप्ता का कहना है,रेड ऐसी एक कहानी है, जिसे बड़े पर्दे पर बताया जाना चाहिए। मैं इस फिल्म में अजय सर, भूषण, कुमार और अभिषेक के सहयोग के लिए उत्सुक हूं। मूवी के बारे में निर्माता भूषण कुमार का कहना है,अजय देवगन शानदार अभिनेता हैं। हम लोगों ने बादशाहो को प्रोड्यूस किया है और अब इस बात को लेकर खुश हैं कि हम रेड का निर्माण कर रहे हैं। रेड एक कंटेंट ड्रिवन फिल्म है और हम इसके निर्माण को लेकर रोमांचित हैं।’
टी-सीरीज की गुलशन कुमार और पैनारामा स्टूडियोज के प्रोडक्शन प्रस्तुत रेड को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। शूटिंग सितम्बर 2017 में शुरू होगी और फिल्म 20 अप्रेल 2018 को रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
इनकम टैक्स ऑफिसर बनेंगे अजय देवगन
