ढाका, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अदालत ने 10 आतंकियों को मौत व नौ को 20 साल के कैद की सजा सुनाई है। विदित हो कि वर्ष 2000 में हसीना पर हमले का षडयंत्र रचा गया था। शेख हसीना गोपालगंज स्थित अपने गांव के जिस मैदान में सभा करने वाली थी, वहां शक्तिशाली बम लगा दिया गया था। जिसके बारे में पुलिस जवानों ने समय रहते बम का पता लगा लिया था जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। जांच में पता चला कि शेख हसीना को बम से उड़ाने की साजिश आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद-ए-इस्लामी बांग्लादेश के सरगना मुफ्ती हन्नान ने रची थी। ढाका के स्पीडी ट्रायल ट्रिब्यूनल के जज ने कहा कि मौत की सजा पाए लोगों को या तो फंदे से लटकाया जाएगा या फिर उच्च न्यायालय के आदेश पर गोली मारी जाएगी। वैसे दोषी पाए गए सभी अभियुक्तों को उच्च न्यायालय में अपील करने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि हन्नान को बांग्लादेश मूल के ब्रिटिश उच्चायुक्त पर जानलेवा हमला मामले में इसी साल फांसी दी जा चुकी है। शेख हसीना मामले में कुल 24 आतंकी आरोपी बनाए गए थे. इनमें से चार को रिहा कर दिया गया।
PM हसीना की हत्या के साजिशकर्ता 10 आतंकियों को सजा-ए-मौत
