मेधावी विद्यार्थी योजना- MP के विकास में शिवराजजी ने विलक्षण कार्य किया है-शाह

भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जिसके संवेदनशील मुख्यमंत्री ने प्रदेश की युवा प्रतिभावान, उर्जावान युवा पीढ़ी को दुनिया में विकास ज्ञानार्जन और शोध के नए क्षितिज का स्पर्श करने का स्वर्णिम अवसर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना आरंभ करके दिया है। मध्यप्रदेश के युवा इस योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार की मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टेंड अप इंडिया जैसी योजनाओं में सफलता अर्जित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नया इंडिया के निर्माण में भागीदार बनेंगे। अमित शाह आज लाल परेड ग्रांउड पर आयोजित युवा उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का उदघाटन कर रहे थे।
अमित शाह ने कहा कि भारत दुनिया में युवा देश के रूप में सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने नया इंडिया के निर्माण का जो स्वप्न संजोया है, उसे साकार बनाने में युवा उर्जा निर्णायक योगदान करेगी। उन्होंने बताया कि भारत के निर्माण की प्रक्रिया से जुड़े हुए तमाम इंनीशिएटिव प्रधानमंत्री ने आरंभ किए है। मुद्रा बैंक योजना, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टेंड अप, डिजीटल इंडिया जैसी योजनाओं के सफल होने पर भारत विश्व में महान शक्ति के रूप में उभरेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत युवा वर्ग को प्रोत्साहन देते हुए योजना का प्रमाण पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अमित शाह का परंपरागत ढंग से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से अवगत कराया और कहा कि इसके अंतर्गत प्रदेश के हायर सेकेण्डरी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक और सीबीएसई में 85 प्रतिशत अंक पाने वाले कुशाग्र बुद्धि विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा संस्थाओं में अध्ययन का अवसर सुनिश्चित किया जायेगा। इन उच्च शिक्षा संस्थाओं आईआईटी, आईआईएम, मेडीकल, इंजीनियरिंग, ला जैसी तमाम संकायों में प्रवेश लेने पर उनकी पांच वर्षा की फीस मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी। प्रदेश में हजारों छात्रों को इस योजना से लाभ पहुँचने जा रहा है। 15 हजार छात्र आज इसका लाभ प्राप्त करेंगे। जिन्होंने इन उच्च शिक्षा संस्थाओं में प्रवेश लिया है। योजना के अंतर्गत करीब 32 हजार छात्र का पंजीयन हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *