नई दिल्ली,एक बार फिर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में फारेंसिक सुबूत जुटाने के लिए सेंट्रल फारेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) की टीम नई दिल्ली स्थित होटल लीला जाएगी। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में इसकी जानकारी दी। इसी होटल के एक सुइट में जनवरी २०१४ में सुनंदा पुष्कर मृत मिलीं थीं। तभी से यह सुइट बंद पड़ा है। होटल प्रशासन की दरख्वास्त पर ही बीते माह २१ जुलाई को न्यायाधीश ने चार सप्ताह के भीतर सुइट खोलने के निर्देश दिए थे। महानगर दंडाधिकारी धर्मेद्र सिंह की अदालत को बताया गया कि सुइट अभी नहीं खोला गया है। १ सितंबर को सीएफएसएल की टीम एक बार फिर वहां जाकर जांच-पड़ताल करेगी। इसके बाद सुइट पर लगी सील हटा दी जाएगी।
होटल प्रशासन ने कहा कि एक दिन पहले ही पुलिस ने हमें दोबारा सीएफएसएल टीम के जांच के लिए आने के बारे में जानकारी दी है। न्यायाधीश ने कहा कि आखिर आदेश के बावजूद भी सुइट को क्यों नहीं खोला गया? आपको होटल प्रशासन को सुइट नहीं खोलने के बारे में जानकारी देने में भी इतना समय क्यों लगा? कोर्ट ने कहा कि एक सितंबर को सीएफएसएल जांच के बाद सुइट खोलने को लेकर पूर्व के आदेश की अनुपालना रिपोर्ट चार सितंबर को उनके समक्ष पेश की जाए। जांच एजेंसी के पास इस बात की स्वतंत्रता है कि वह अनुपालना रिपोर्ट दाखिल करने से पूर्व स्वयं वहां जाकर एक बार फिर तफ्तीश कर सकती है। पुलिस सुइट में पड़ा सभी सामान भविष्य में तफ्तीश के लिए अपने साथ ले जाने के लिए भी स्वतंत्र है। होटल की इस मामले में कोई गलती नहीं पाई गई है और लंबे समय से पुलिस यहां तफ्तीश करने के लिए भी नहीं आई है। होटल की तरफ से सुइट खुलवाने के लिए लगाई याचिका में कहा था कि लंबे समय से सुइट बंद होने से अंदर कीड़े घूम रहे हैं। सुइट में एक रात रुकने की कीमत ५५ से ६० हजार के बीच है। होटल को नुकसान हो रहा है।
सुनंदा केस- फारेंसिक टीम फिर जाएगी लीला होटल
