भोपाल, करोंद स्थित फल एवं सब्जी मंडी में कल दोपहर एक व्यापारी ने मंडी बोर्ड के एसआई के साथ मारपीट कर दी । मारपीट फल का बिल चेक करने पर की गई है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार भानुप्रताप सिंह राजपूत मंडी बोर्ड में उप निरीक्षक हैं। कल वे मंडी के गेट पर तैनात थे। तभी वहां से बबलू खटीक नाम का फल व्यापारी आटो में फल लेकर निकला। फल का बिल अब्दुल वाहिद एंड कंपनी का 8 हजार का था, लेकिन फल बिल से ज्यादा का आटो में लदा था। एसआई की जांच के बाद बबलू खटीक दोबारा अब्दुल वाहिद एंड कंपनी से 11500 का बिल लेकर आया। इसके बाद वह एसआई से गाली-गलौज करने लगा। एसआई ने विवाद करने से मना किया तो आरोपी खटीक ने दिया और आटो लेकर फरार हो गया। बाद में थाने पहुंचे भानुप्रताप की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट का प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
बीट प्रभारी को शोकाज नोटिस, संदिग्धों से पूछताछ जारी
तुलसी नगर में दिनदहाडे तीन घरों से चोरी के मामले में बीट प्रभारी को शोकाज नोटिस जारी किया है। इसकी मॉनीटरिंग हेड क्वार्टर एएसपी को सौंपी गई है। बताया जाता है उस समय बीट प्रभारी भाजपा कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस को अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। चोरी की घटनाओं में जानकारी के मुताबिक एफ 83/32 तुलसी नगर निवासी डॉ.केलू ग्रेवाल जीएमसी में मेडिकोलीगल डॉक्टर हैं। डॉ. ग्रेवाल अपने पति के साथ शुक्र वार गौहरगंज पेशी के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच उनके घर से चोरी हो गई थी। बाद में रचना थपलियाल के यहां चोरी हुर्इं। एफ- 88/30 निवासी रचना शिक्षा विभाग में लेक्चरर हैं। वह भी सुबह दफ्तर गई थी। तीसरी वारदात, एफ-85/88 निवासी अर्चना चतुर्वेदी महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय में वरिष्ठ जिला पंजीयक के सूने आवास पर चोरी हुई। उनके घर से बदमाश 30 हजार रुपए का सामान बटोरकर ले गए। वारदातों को लेकर अफसरों ने बताया कि एएसपी हेड क्वार्टर शालिनी दीक्षित का जांच सौंपी गई है। बीट प्रभारी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
वहीं बदमाशों की सुरागशी के लिए पुलिस आसपास की झुग्गीबस्ती में रहने वाले पुराने बदमाशों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस को संदेह है कि स्थानीय बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस टीम इलाके में नकबजनी की वारदातों को पूर्व में अंजाम देने वाले आरोपियों की कुंडली भी खंगाल रही है।
रैलवे ट्रेक पर मिली इंजीनियरिंग छात्र की लाश
रैलवे लाइन बैरागढ़ में बीती रात एक बी.ई छात्र की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके सिर में गंभीर चोटों के निशान हैं। बैरागढ़ पुलिस हत्या, आत्महत्या और एक्सीडेंट तीनों ही एंगल पर जांच कर रही है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार अंकित कुमार शर्मा पुत्र रामभरोसे शर्मा (20) निवासी साईबाबा रेसीडेंसी के सामने नंदा नगर बैरागढ़ का रहने वाला था। वह ट्रूबा कॉलेज में बी.ई. प्रथम वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था। उसके पिता मिलेट्री कैंटीन में नौकरी करते हैं। अंकित घर का इकलौता बेटा था और उसकी एक छोटी बहन है। कल रात करीब साढ़े नौ बजे घर से बिन बताए निकला था। रैलवे लाईन बैरागढ़ के खंबा नंबर 229/ 26 के पास रात दस बजे उसका शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसआई का कहना है कि मृतक का पूरे शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं, सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हुई है। तलाशी में उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुदकुशी करने जैसी फिलहाल कोई वजह सामने नहीं आई है। अनुमान है कि ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हुई है। हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। मृतक की मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। घटना की जांच की जा रही है। और जांच पूरी होने के बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा। जांच टीम के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने पर आगे की जांच की जाएगी।