परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं शमी

कोलकाता, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि विदेश में दौरे के समय वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। शमी का घर पश्चिम बंगाल के पोद्दारनगर इलाके में स्थित है। कुछ स्थानीय निवासियों से लगातार धमकी मिलने के कारण शमी अपने परिवार को अकेला छोड़ने में डरते हैं। यहां तक कि उन्हें अपने घर में भी असुरक्षा का अहसास होता है। शमी का पिछले महीने कार पार्क करने के दौरान एक स्थानीय व्यक्त से झगड़ा हुआ। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि वह आदमी अपने साथियों के साथ शमी के अपार्टमेंट पहुंचा और उसने जोर-जोर से दरवाजा पीटने के साथ ही बदसलूकी शुरु कर दी।
शमी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए। इस घटना के बाद से शमी विदेशी दौरों पर रहते हुए अपने परिवार वालों के लिए चिंतित रहते हैं। शमी ने कहा, यहां रहते हुए मुझे अपने और परिवार के लिए असुरक्षित महसूस होता है। जब मैं बाहर होता हूं तो मैं उन्हें यहां रहने नहीं दे सकता। शमी ने यह भी कहा कि जब किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ यह हो सकता है तो आम जनता की सुरक्षा कैसी होगी यह समझा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *