धवन के धमाके और कोहली की विराट पारी से पहला वनडे जीती टीम इंडिया, श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

दांबुला, दांबुला के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर जीत लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद तूफानी शतक 132 और कप्तान कोहली की 92 रनों की विराट पारी के साथ साथ अक्षर पटेल 3 विकेट, केदार जाधव, चहल और बुमराह 2-2 विकेट की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की। 20 चौके और 3 छक्कों के सहारे 90 गेंदों पर 132 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों अक्षर पटेल 3 विकेट, केदार जाधव, चहल और बुमराह सभी के 2-2 विकेट की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम 43.2 ओवर में महज 216 रन पर ही आउट हो गई। 217 के लक्ष्य के जबाब में टीम इंडिया ने 1 रोहित शर्मा (4) विकेट खोकर 28.05 ओवर में 217 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत में शिखर धवन ने 20 चौके और 3 छक्कों के सहारे 90 गेंदों पर 132 रनों की धमाकेदार पारी खेली वहीं विराट कोहली ने 10 चौके 1 छक्के के सहारे 70 गेंद पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर से किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। एकमात्र आउट होने वाले राहित शर्मा रन आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *