गौशाला का निरीक्षण करने गये विधायक वोरा को दुर्गंध से आया चक्कर व उल्टी

दुर्ग, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा गौ हत्या के विरोध में शनिचरी बाजार,में शहर विधायक अरूण वोरा एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष आर एन वर्मा की उपस्थिति में शाम 5 बजे रमन सरकार का पुतला दहन किया गया ।
पुतला दहन के पश्चात शनिचरी बाजार में स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित गौशाला का दुर्ग विधायक अरूण वोरा द्वारा निरीक्षण किया गया जहॉ पर गौशाला की बदहाली एवं दुर्गन्ध से वोरा जी को चक्कर एवं उल्टी होने लगा। उक्त बातों को लेकर सभी कांग्रेसजन वोरा एवं उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यख आर एन वर्मा के साथ पुलिस थाने पहूच कर गौमाता पशुओं के साथ हो रहे निर्दयीता एवं बर्बरतापूर्ण व्यवहार को लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई। मौके की दुर्दशा देखकर जिलाधीश से की हस्तक्षेप की मॉग की है । साथ ही गायों के रखरखाव से विधायक द्रवित होकर कहा कि यह बदतर स्थिति है प्रशासन सतर्क हो जावें विधानसभा सत्र में यह सवाल उठाया जावेगा जहॉ गायों को रखा जा रहा है यदि निगम प्रशासन रखरखाव ठीक से नहीं कर पा रही है तो वहॉ की व्यवस्था हेतु विधायक निधी से तत्काल प्रभाव से 10 लाख की राशि स्वीत की जावे ।
पुतला दहन के दौरान दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने कहा कि सरकार झूठी गौरक्षा के नाम पर किसी को भी मार देने वाले खुद ही गायों को मार रहे हैं। भाजपा नेता गायों को मछली का चारा बना रहा है। गायों को भूखा.प्यासा रख मार रहा है और अनुदान का करोड़ों खुद डकार रहा है। यह कैसी गौरक्षा है। भाजपा ने गाय को व्यवसाय बना रखा है। इनकी असलियत उजागर हो चुकी है। असल में खुद को गौरक्षक बताने वाले ही सबसे बड़े गौभक्षक बन गए हैं। इसीलिए सारे कथित गौरक्षक सोए पड़े हैं। अब किसी को गौरक्षा की फि नहीं है। आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वर्मा के साथ मारपीट व पुलिस के साथ झूझा झटकी करने वालों के विरूद्ध अपराध दर्ज
छग राज्य गौसेवा आयोग के सचिव की रिपोर्ट पर शगुन गौशाला के संचालक हरीश वर्मा को पशु क्रुरता अधिनियम के तहत 30 से अधिक गायों की मौत हो जाने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश जर जेल ले जाते समय युवक कांग्रेसियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर उनके मूंह पर कालिख पोत दी थी एवं पुलिस द्वारा रोकने पर उनके साथ झूमा झटकी की गई थी। पुलिस ने शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों पर मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी शशि मोहन से मिली जानकारी के अनुसार धमधा विकासखंड के राजपुर में स्थित सगुन गौशाला में गत दिनों हुए 30 गायों की मौत के मामले में छग गौ सेवा आयोग द्वारा पशु क्रूरता अधिनियत एवं शासकीय पैसे का दुरूपयोग सहित अन्य कई मामले में गौशाला के संचालक हरीष वर्मा के खिलाफ धमधा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। उसी आधार पर आरोपी हरीश वर्मा को शनिवार को जिला न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेजने के समय युवक कांग्रेस के कुछ लोगों द्वारा पुलिस बल पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर पुलिस के कर्तव्य में बाधा पहुंचाया गया, झुमा-झटकी की गई तथा आरोपी के उपर कालिख डालकर गंदी-गंदी गालियाँ दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने थाना दुर्ग में इन लोगें पर 147, 186, 353, 294, 506बी के तहत इसमें शामिल सोना उर्फ आकाष मजुमदार, अध्यक्ष युवा कांग्रेस शहर, दीप साव 3, जीतू यादव , दाउ यादव,अनुप सिन्हा, चंदन सिन्हा, मंदीप सूरी और अजय यादव सहित अन्य लोगों पर अपराध दर्ज कर इसमें से सोना उर्फ आकाष मजुमदार, दीप साव , जीतू यादव, मोहन सूर्यवंषी, मनदीप सूरी, अजय यादव ,अनूप सिन्हा की गिरफ्तारी कर लिया गया है शेष अरोपयों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *