मुंबई,अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ व्यस्त हैं। ये फिल्म 2012 की ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। फिल्म में कटरीना का कुछ वैसा ही रोल है जैसा वो अभी तक करती आईं हैं। कटरीना ने 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। तब से लेकर अब तक कटरीना लगभग एक जैसी फिल्म और एक जैसा ही रोल करती आईं हैं। हालांकि ‘एक था टाइगर’ में उनके ऐक्शन सीन थे पर वो भी बॉलीवुड में उनकी बार्बी डॉल वाली छवि को तोड़ नहीं पाए। अब खबर आ रही है कि आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में कटरीना के रोल पर कैंची चली है, तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म में भी कटरीना का रोल कुछ खास बड़ा नहीं है। कटरीना की पिछली फिल्म ‘फितूर’ और ‘जग्गा जासूस’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में ये अटकलें लगाईं जा रही है कि कहीं कटरीना का करियर खात्मे की कगार पर तो नहीं। कटरीना के करियर ग्राफ के नीचे जाने का एक कारण ये भी हो सकता है कि कटरीना ने अपने पूरे फिल्मी जीवन में कुछ हट के ट्राय ही नहीं किया, न ही कोई एक्सपेरिमेंट किया। इस दौर की लगभग सभी बड़ी हीरोइनों जैसे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा ने अपनी छवि से इतर भी रोल किए हैं। यहां तक कि आलोचकों की नजरों में एक्टिंग ना जानने वाली सोनम कपूर ने भी ‘नीरजा’ जैसी फिल्म की नेशनल अवार्ड जीता। बॉलीवुड में न्यूकमर मानी जाने वाली श्रद्धा कपूर भी ‘हसीना पार्कर’ में दाऊद इब्राहिम की बहन का रोल कर रहीं हैं जिसके चार बच्चों हैं। यह रोल श्रद्धा के अभी तक के सभी रोल्स से अलग और चुनौती भरा है। लेकिन कटरीना ने हमेशा से ही पर्दे पर अपनी रोमांटिक इमेज कायम रखी। थोड़े बहुत बदलावों के अलावा वो अपनी फिल्मों में अब तक कुछ खास और नया नहीं कर पाई हैं।
कटरीना फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त,सलमान के साथ बना रही है फिल्म
