भोपाल, हिंदू उत्सव समिति ने गरबा आयोजनों में अन्य धर्मों के व्यक्ति का प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए आधार कार्ड मान्य करने की मांग की है। इसके पीछे कारण यह बताया है कि आधार कार्ड नकली नहीं बनवाया जा सकता है। पहचान के लिए यह अन्य कागजों के मुकाबले सटीक तरीका होगा। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी का कहना है कि उनके पास ऐसी कई शिकायतें आई हैं, जिसमें गरबा कार्यक्रमों में अन्य धर्मों के लोग जाते हैं जिसके चलते कई बार विवाद या हंगामे की स्थिति बन जाती है। कलेक्ट्रेट में बीते दिनों शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में समिति ने कलेक्टर सुदाम पी खाडे से मांग की थी कि त्यौहारों में सुरक्षा की दृष्टि से गरबा कार्यक्रम में आधार कार्ड से एंट्री करवाई जाए।
वहीं दूसरी ओर अन्य संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने गरबा आयोजकों से मांग की है कि महोत्सव में सभी लड़को को पंचगम्य तिलक और पहचान पत्र के प्रवेश देना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गरबा स्थल पर फिल्मी गीत संगीत न बजाते हुए केवल धार्मिक गीत बजाने चाहिए।
हिन्दू संगठन अड़े,पंचगम्य तिलक और आधार कार्ड देखकर दें गरबे में प्रवेश
