इंदौर, क्राइम ब्रांच ने एक यात्री बस में लगेज के रूप में ले जाए जा रहे लाखों के सिक्के बरामद किए हैं। सूचना मिलने पर डीआईजी ने क्राइम ब्रांच के एएसपी अमरेंद्रसिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच की टीम ने राऊ क्षेत्र में घेराबंदी कर हंस ट्रेवल्स की बस का लगेज चेक किया तो कुछ बोरों में सिक्के पाए गए। पहले पता चला कि 5 और 10 के सिक्कों की अवैध खेप जा रही है। बाद में जब पुलिस ने सारे सिक्कों से बोरे उतरवाए तो उनकी संख्या 25 पाई गई। एक-एक बोरे में करीब 50 से 60 किलो सिक्के हैं और इनका कुल वजन लगभग 12 से 13 क्विंटल बताया गया है। इन बोरों में एक, दो, पांच और दस के सिक्के हैं। पुलिस ने कागजातों की तलाशी ली तो पता चला कि सिक्कों के साथ एक बिल्टी है जिसके मुताबिक सिक्के कानपुर से इंदौर और इंदौर से सूरत पहुंचाए जा रहे थे। एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक सिक्कों का परिवहन अवैध नहीं है लेकिन यदि इसका उद्देश्य भारतीय मुद्रा को खत्म करना, नष्ट करना या गलाना है तो यह अपराध है। फिलहाल पुलिस बिल्टी के आधार पर इसे भेजने वाले की तलाश कर रही है और जहां इन्हें पहुंचाया जा रहा था वहां का पता लगा रही है। कहा जा रहा है कि अब बचने के लिए तर्व दिया जा रहा है कि यह राशि तो टोल टैक्स पर भेजी जा रही थी जहां एक, दो, पांच और दस के सिक्कों की 24 घंटे आवश्यकता पड़ती है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हंस ट्रेवल्स से बोरों में भरकर सूरत जा रहे लाखों के सिक्के पकड़ाए
