सांसद रहते योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नहीं किया कोई काम

गोरखपुर,गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज अस्पताल में बच्चों की हुई मृत्यु के बाद से गोरखपुर का चुनावी अखाड़ा बना हुआ है। आए दिन नेताओं के आने के कारण यूपी के गोरखपुर में राजनीतिक सरगर्मियों लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और राजबब्बर के साथ यहां आये राहुल गांधी हवाई अड्डे से सीधे बाघागाडा गांव गये जहां उन्होंने ब्रह्मदेव यादव और उनके परिजनों से मुलाकात की। ब्रह्मदेव शादी के सात वर्ष बाद जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। परिवार में हर्षोल्लास का माहौल था,लेकिन गत नौ अगस्त को श्री यादव के बेटे और 10 अगस्त को बेटी की मृत्यु हो गयी। दोनों की उम्र 15 दिन ही थी। गांधी को ब्रह्मदेव और उनके परिजनों से मुलाकात के दौरान भावुक देखा गया।
बच्चों की मौत से दुखी ब्रह्मदेव यादव को दिलास देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं। राहुल ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। राहुल गांधी के परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिकनिक संबंधी बयान की आलोचना की। राजबब्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पद का अपमान किया है। उनमें गरीबों के प्रति कोई दर्द नहीं है। संवेदना भी नहीं है। गरीबों के प्रति हमदर्दी की वजह से ही राहुल गांधी गोरखपुर आए इस दौरे को पिकनिक संबंधी बयान देकर मुख्यमंत्री ने छोटापन दर्शाया है। लगता है कि योगी घबरा गये हैं और उनका बयान घबराहट को साफ दिख रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने आज ही गोरखपुर में कहा है कि दिल्ली वाले यहां पिकनिक मनाने आ रहे हैं। उन्हें पिकनिक मनाने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
इस दौरान मीडिया से बाद करते हुए आजाद ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधाते हुए कहा कि 5 साल सासंद रहने के बाद भी योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास का कोई भी काम नहीं किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार से गोरखपुर से सांसद हैं। केंद्र में भाजपा सरकार पहले भी थी और अभी भी है। इन्होंने गोरखपुर के अस्पतालों के लिए कोई काम नहीं किया है। इनकी पता है कि यहां पर लंबे समय से महामारी गंदगी से फैल रही थी, लेकिन यह आंख बंद करके बैठे थे। अब सफाई की बात करने के साथ ही प्रदेश की पहले की सरकारों को कोस रहे हैं। यह अपने बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं कि इन्होंने गोरखपुर के लिए कुछ भी नहीं किया है। अगर थोड़ा बहुत भी काम किया होता तो आज बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ की सड़कों पर बैठकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

गोरखपुर हादसा ‘गवर्नमेंट मेड ट्रैजेडी’ – राहुल गांधी
गोरखपुर दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में हुए हादसे के लिए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस मामले को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि दोषियों के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक ‘गवर्नमेंट मेड ट्रैजेडी’ है।
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी न्यू इंडिया की बात करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसा न्यू इंडिया नहीं चाहिए। हमें ऐसा इंडिया चाहिए जहां गरीब लोग अपने बच्चों को अस्पताल ले जा सकें और खुशी से वहां से वापस आ सकें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *