राहुल गांधी को अमेठी में घेरने की तैयारी में मंत्रियों की फौज

अमेठी, सितंबर माह अमेठी के लिए खास बनने वाला है। केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों की फौज जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके घर में घेरने के लिए अमेठी में होगी तो इस सियासी लड़ाई में जिले की झोली में कई उपलब्धियां आएंगी। अमेठी व रायबरेली ही दो ऐसी सीटें रही हैं, जो मोदी की सुनामी के बाद भी 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पाले में नहीं जा सकीं। ऐसे में इन दोनों सीटों खासकर अमेठी में राहुल गांधी को घेरने की जबरदस्त तैयारी चल रही है।
अमेठी से चुनाव लड़ चुकीं और केंद्र की कद्दावर मंत्री स्मृति ईरानी जहां एक ओर अब तक विकास के नाम पर राहुल गांधी पर आक्रामक बनी हुई थीं वहीं केंद्र सरकार ने अब अमेठी के लिए विकास का खजाना भी खोलने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में सबसे पहले सरकार के निशाने पर वह प्रोजेक्ट हैं, जो यूपीए कार्यकाल में भी अधूरे रह गए। जैसे फुरसतगंज में राजीव गांधी विमानन विश्र्वविद्यालय का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही केंद्र सरकार के मंत्री इसका उद्घाटन कर यूपीए की अति महत्वाकांक्षी योजना को एनडीए का नाम दे देंगे। पहले इसका उद्घाटन इसी 18 अगस्त को तय था लेकिन, अब सितंबर में होने की उम्मीद जताई जा रही है।
चुनाव के ठीक पहले स्थापित किए गए एफएम रेडियो सेंटर को बनाने का काम भी स्मृति के मंत्री बन जाने के साथ ही शुरू होने को है। तीन वर्षों से अटकी एफएम सेंटर की जमीन अब जाकर फाइनल हुई है और इसी दौरे में स्मृति द्वारा इसके शिलान्यास करने की उम्मीद है। 2014 में लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से एक दिन पहले ही अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने एफएम स्टेशन का शिलान्यास किया था लेकिन उसे आज तक मूर्त रूप नहीं मिल सका था। यूपीए कार्यकाल में ही पास सैनिक स्कूल को बनाने का काम जहां शुरू हो चुका है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास कर और निर्माण शुरू कराकर इसकी पूरी क्रेडिट एनडीए सरकार लेना चाहती है। कृषि विज्ञान केंद्र और मृदा परीक्षण प्रयोगशाला को लेकर भी सरकार की कुछ ऐसी ही योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *