गोरखपुर, बीआरडी कॉलेज में आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे। स्वच्छता अभियान की शुरुआत के बाद उन्होंने राहुल गांधी के दौरे पर हमला बोला। योगी ने कहा कि दिल्ली में बैठे युवराज स्वच्छता अभियान के महत्व को नहीं समझ सकते। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज गोरखपुर के दौरे पर आ रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर उनके लिए पिकनिक स्पॉट बने उसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। राज्य की हालत के लिए पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि बीते सालों में विभिन्न सरकारों ने राज्य की संरंचना को खोखला कर दिया है। राज्य में सामान्य नागरिक सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी भी आज गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं।
उनके दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खबरों के अनुसार राहुल गांधी मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरों को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। वहीं राहुल की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कल ही गोरखपुर पहुंच गई थी।
योगी ने लगाई झाड़ू, राहुल गांधी पर साधा निशाना
