मुलायम करीबी गायत्री प्रजापति के करीबियों के ठिकानों पर CBI के छापे

लखनऊ,यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे मुलायम के करीब उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने शनिवार को शामली जिले में अवैध खनन के मामले में उनके 2 करीबियों समेत 9 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की फिर इनके 10 ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई ने प्राथमिकी में गायत्री के करीबियों विकास वर्मा और अमरेंद्र सिंह के अलावा शामली में असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात डॉ.अदल सिंह, आमिर सिद्दीकी, जेपी पांडेय, सतीश कुमार, संदीप राठी, मंगल सेन वर्मा और रमेश कुमार गहलयान के नाम शामिल हैं। बात दे कि इनके खिलाफ सीबीआई को कापी साक्ष्य हासिल हो चुके हैं। इसके बाद ही इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सीबीआई ने शुक्रवार को इन आरोपियों के नई दिल्ली, लखनऊ, भिवानी, सोनीपत, पानीपत, बागपत और अलीगढ़ के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा जेल में बंद अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह के गौमतीनगर और अमन वर्मा के कृष्णानगर स्थित ठिकानों पर से कई दस्तावेज कब्जे में लिए। इनमें अवैध खनन के लेन-देन से जुड़े भी कई कागज मिले हैं। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश में 18 जिलों के अवैध खनन की जांच सीबीआई कर रही है। इनमें शामली भी शामिल है।
बात दे कि गत 23 फरवरी से चल रही इस जांच में इन नौ आरोपियों के खिलाफ अब तक सीबीआई को कई साक्ष्य मिल चुके हैं। शुक्रवार को गायत्री के करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी भी मुश्किलें और बढऩे के आसार हैं। इससे पहले 30 जून को सीबीआई ने कौशांबी जिले में हुए अवैध खनन के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसमें वहां के असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट अरविंद कुमार को नामजद किया गया था। उधर हमीरपुर में अवैध खनन के मामलों में सीबीआई ने गायत्री की कोठी का भी निरीक्षण किया और समाज कल्याण विभाग के एक लिपिक से भी पूछताछ की थी। टीम ने हमीरपुर में उक्त लिपिक के बैंक खातों की भी पड़ताल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *