बुरहानपुर,स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा चीनी सामान के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है, इसी कडी में शनिवार को नगर के प्रमुख मार्गो पर मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जाना था निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो के माध्यम से इकबाल चौक कमल तिराह सहित गणपति नाका शिकारपुरा थाना एंव शनवारा में यह श्रंखला बनाई गई, जिस के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था लगाई शनवारा चौराह पर सरस्वती शिशु मंदिर की बालीकाओं के द्वारा मानव श्रंखला बनाई गई जिस से यातायात प्रभावित होता देख तथा स्कूली छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टी से सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने स्कूल के प्राचार्य सत्यनाराण लववंशी को यहां मानव श्रृंखला बनाने की अनुमति नही होने पर मना किया जिस पर थाना प्रभारी और प्राचार्य के बीच गर्मागर्म बहस हो गई तथा प्राचार्य को सिटी कोतवाली थाने पर बैठा लिया। इस खबर के हिन्दु संगठनो को मिलते ही आरएसएस बजरंग दल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे नेता सिटी कोतवाली पहुंच कर नारेबाजी कर टीआई को निलंबित करने की मांग पर अड गए, तथा कोई दो घन्टे से अधिक समय तक चले इस विवाद का पटापेक्ष निलंबन के बाद हो सका। हिन्दु संगठनो ने इसे प्राचार्य का अपमान माना वहीं थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर का कहना था कि शनवारा चौराह भारी यातायात के दबाव वाला चौराह है, जहां मानव श्रंृखला बना रही बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्राचार्य को मना किया जा रहा था परंतु वह जिद पर अडकर पुलिस के साथ असहयोग कर रहे थे जिस के चलते उन्हें गाडी में बैठाकर थाने रवाना किया गया। लेकिन हिन्दु संगठन आरएसएस एबीवीपी व अन्य ने इसे अपने सम्मान का मसला बनाकर प्रशासन पर दबाव डालकर तथा बुरहानपुर अनिश्चित काल बंद की धमकी देकर उन्हें निलंबित करा दिया। वहीं प्राचार्य सत्यानाराण लववंशी ने मीडिया को बताया की मानव श्रृंखला वृद्धो के द्वारा बनाई जा रही थी जिसे पुलिस ने रोका वहीं उन्होने कहा की यदि पुलिस अधिकारी को निलंबित नही किया गया तो वह स्वंय थाना परिसर में आत्मदाह कर लेेगे। इस मामले को उलझता देख भाजपा नेता मुकेश शाह, ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, युवा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान व अन्य भाजपा नेताओं ने थाने पहुंच कर मामले को समाप्त कराने के प्रयास किए।
मानव श्रृंखला को लेकर पुलिस के साथ विवाद में कोतवाल प्रदीप वाल्टर सस्पेंड
