भोपाल, भोपाल के तीन दिनी दौरे पर भोपाल आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि सीट देने के लिए उम्र की सीमा का बंधन नहीं है। शाह ने कहा- 75 पार उम्र नेताओं को सीट न देने का कोई फॉर्मूला पार्टी में नहीं है। शाह ने कहा कि उम्रदराज मंत्रियों को अपनी टीम में रखना या न रखना मुख्यमंत्री की पसंद पर निर्भर करता है। इस बयान के बाद कई उम्र दराज नेताओं में खुशी का माहौल है।
इसके बाद बाबूलाल गौर का दर्द झलक गया। गौर ने कहा कि अमित शाह का नाम लेकर मुझसे मंत्री पद छीन लिया गया था। शाह ने आज दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। गौर ने कहा- मैं तो अभी भी फिट हूं और अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर चुका हूं। मैं एवरग्रीन, एवरक्लीन हूं। गौर ने उनसे इस्तीफा लिए जाने की कहानी सुनाते हुए कहा की प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान भी मंत्रिमंडल विस्तार के वक्त उनके घर आये थे और उम्र 75 पार का हवाला देकर हाइकमान के सन्दर्भ देकर इस्तीफा देने को कहा था। लेकिन उन्होंने जब कहा की क्या उनके पास इस बारे में कोई लिखित आदेश है,मगर ऐसा कोई लिखा आदेश उनके पास नहीं था। फिर मेरे मना करने पर उन्होंने संगठन महामंत्री रामलाल से मेरी बात कराइ जिन्होंने कहा की इस बारे में बात करने के लिए दिल्ली आइये लेकिन यह रहे हैं आप इस्तीफा दे दीजिये जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया।
1भाजपा अध्यक्ष बोले- उम्रदराज नेताओं को भी दिया जायेगा टिकट
2 मुख्यमंत्री की पसंद पर निर्भर करता है किसे मंत्री बनाएं, किसे न बनाएं
बाबूलाल गौर बोले मैं फिर मंत्री बनने को तैयार,कहा चुनाव की तैयारी शुरू की
