पुलिस की बार बार की पूछताछ से परेशान शख्स ने पी लिया टायलेट क्लीनर

भोपाल,लूट के मामले में पुलिस ने शाहरुख़ को एक बार संदेह के आधार पर बुलाया, तजदीक के बाद छोड़ दिया। इसके बाद फिर अगले दिन उसे फिर बुलाया गया और छोड़ दिया गया। बाद में साथियों को लूट के मामले में आरोपी बना दिया गया। इसके बाद भी शाहरूख को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच बुलाया गया। जिससे तंग आकर उसने टायलेट क्लीनर पी लिया। यह कहना है टॉयलेट क्लीनर पींव वाले उस संदेही का जिसे बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था।
इधर पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरा सच सामने आ जाएगा। क्राइम ब्रांच अफसरों के मुताबिक गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक वारदात के मामले में पूछताछ करनी थी। छोला मंदिर इलाके में स्थित रिसालदार कालोनी में रहने वाले इस युवक को हिरासत में लिया गया था। गुरुवार रात उसे टीम डीआईजी ग्रामीण के कार्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय में लाया गया था। पूछताछ के दौरान युवक ने टॉयलेट जाने की बात कही। कुछ मिनट बाद वह लौटा और बताया कि उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया है। जिसके बाद तुरंत ही उसे पुराने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर होना बताया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की घटना के बाद गोविंदपुरा पुलिस युवक को हिरासत में ले लेने के लिए शनिवार दोपहर का अस्पताल पहुंची जहां युवक के परिजनों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया।

किशोरी की चोटी कटने से फैली दहशत,
निशातपुरा थाना इलाका स्थित रतन कॉलोनी में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक 12 वर्षीय स्कूली छात्रा की घर के बाहर सोते समय चोटी कट गई। चोटी कटने की बात आस पड़ोस में फैलते ही बच्ची के घर में भारी भीड़ लग गई। दहशतजदा परिजनों ने लोगों के सवालों से बचने के लिए खुदको घर में बंद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। रतन कॉलोनी में रहने वाले किशोरी के पड़ोसियों ने बताया की पास में लल्लो नाम की 12 साल की स्कूली छात्रा रहती है। उसके पिता ज्ञानसिंह ऑटो चलाते हैं और घर में लल्लो के दो अन्य भाई बहन व मां हैं। उसके परिजन अपने दो मंजिला घर को बाहर से ताला लगाने के बाद सोते हैं। हर रोज की तरह कल रात भी उसके पिता ने घर को लॉक किया था। लल्लो घर की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में भाई बहन के साथ सो रही थी। आज सुबह जब वे उठी तो उसकी कटी हुई चोटी पलंग के नीचे पढ़ी थी। जिसे देख छात्रा सहम गई और शोर मचाना शुरू किया। माता पिता उसके पास पहुंचे और कटी चोटी देख घबरा गए। जिसकी सूचना उन्होने पड़ोसियों को दी। चोटी कटने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते बच्ची के घर में भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि घबराई बच्ची अपनी कटी हुई चोटी देखने के बाद दोबारा बेहोश हो गई थी। जिसके बाद उसके माता पिता ने भीड़ से बचने अपने घर को बंद कर लिया। घटना को लेकर इलाके में भी दहशत फैल गई। पड़ोसियों ने बताया कि मासूम किशोरी की हालत काफी देर बाद सामान्य हो गई और वो बातचीत भी कर रही है लेकिन पड़ोसियों में अब डर का माहौल है।

विवाहिता ने फांसी लगाई, युवक की संदिग्ध हालत में मौत
राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बैरागढ़ क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस के मुताबिक सांई बाबा नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाली 30 वर्षीय हुमा मसीह पत्नी रमेश मसीह ने बीते दिन सुबह के समय अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन उसे घटना स्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणों की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर बैरागढ़ थाना इलाके के वार्ड नंबर चार स्थित बैरक नंबर 8 में रहने वाले युवक सोनू वाली की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक अपने कमरे में बेसुध हालत में पड़ा था। घबराये परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने जानलेवा पदार्थ खाकर आत्महत्या की है, वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा, जिसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी।

चलती ट्रेनों से मुसाफिरों का माल उड़ाने वाले धराये, जीजा-साले
चलती ट्रेनों में से यात्रियों का मोबाइल फोन चुराने वाले दो आरोपियों को राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की हिरासत से चुराए गए सात टेबलेट फोन भी बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि कल रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार शंकर जायसवाल पिता पन्नालाल जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी मैहर सतना हाल मालाखेड़ी चक्कर रोड़ होशंगाबाद, को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी शंकर से की गई पूछताछ में उसने अपने जीजा गोपाल पुरी पिता आजाद सिंह निवासी ग्राम निसद्दी खेड़ा रायसेन के बारे में बताया। शंकर की निशानदेही पर गोपाल को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चार चोरी की वारदातें कबूली है। आरोपी चलती हुई ट्रेनों में सफर करके यात्रियों का मोबाइल फोन और टेबलेट चुराते थे। आरोपियों के कब्जे से सात टेबलेट बरामद हुए हैं। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 70 हजार रुपए है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *