कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के नजदीक बेपटरी 23 की मौत 450 घायल

मुजफ्फरनगर, पुरी से हरिद्वार की तरफ जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के आठ सवारी डिब्बे शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के समीप बेपटरी हो गए जिसमें 23 यात्रियों की मौत होने और करीब 450 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के चश्मदीदों ने हताहतों की संख्या और भी अधिक होने की सम्भावना जताई है। हादसे में ट्रैन के ही डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए है. केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान डीएम और एसएसपी के संग घटना स्थल पहुंच कर बचाव के कामों को देख रहे है। अभी घटना के सही कारणों का पता नहीं लगा है लेकिन इसे आतंकी साजिश भी होने का अंदेशा बताया जा रहा है. घटना स्थल पर बड़ा ही हृदयविदारक दृश्य है बड़ी संख्या में लहूलुहान लोग इधर-उधर इलाज के लिए तड़प रहे हैं।पटरी से उतरे कुछ डिब्बे रेल लाइन के निकट स्थित घरों में जा घुसे। इस हादसे में23 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पा कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। उनकी निगरानी में राहत और बचाव शुरू कर दिए गए हैं।
हादसे में घायल हुए लोगों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों में कुछ की हालत नाजुक है। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे का शिकार हुई उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर कर लोगों के घरों में घुस गए। जिससे खतौली के अनेक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शनिवार सायं पौने छह बजे पुरी हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री सहायता केंद्र खोल दिया गया। इसके साथ ही हादसे के मद्देनजर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष को खाली करा लिया गया है। इसके अलावा सभी चिकित्सकों को अलर्ट जारी कर जिले की सभी एंबूलेंसों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।

इधर,रेल मंत्री ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मारे गए लोगों के परिजनों को साढ़े 3 लाख की मदद का ऐलान किया गया है। यूपी एटीएस और एनडीआरएफ़ की चार टीमें भी मौके पर रवाना हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने भी हादसे पर दुख जताया है।
घायलों की वास्तविक संख्या का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वे शाम इस हादसे के ब्यौरे का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। टीवी फुटेज में पटरी से उतरे डिब्बे एक घर में घुसे नजर आ रहे हैं। दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव का काम चल रहा है। इस हादसे के कारण उत्तर रेलवे के इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका है। इस घटना के पीछे आतंकी तो नहीं हैं इस बात की भी जाँच की जा रही है। मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में मरने वाले यात्रियों के प्रति राज बब्बर ने संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा दिए जाने की मांग की है। रेलवे ने मृतकों के लिए 3.5 लाख रुपये, घायलों के लिए 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 25 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। खबर है कि एक ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। ट्रेन की कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाने के कारण अधिक नुकसान हुआ है। इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, खतौली के पास जहां ट्रेन हादसा हुआ, वहां ट्रैक पर काम चल रहा था और ट्रेन अपनी पूरी स्पीड में थी। इस दौरान ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन पटरी से उतर गई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभु ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम 5:45 बजे पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के समय 105 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इंजन के बाद तीसरा डिब्बे डिरेल हुआ। उसके बाद दर्जन भर डिब्बे और पटरी से उतर गए। कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और एक डिब्बा पटरी के पास बने मकान में जा घुसा। हादसे में घायल हुए लोगों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है। ट्रेन में फंसे लोगों को डिब्बे काटकर भी निकाला गया है। हादसे के बाद हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री सहायता केंद्र खोला गया है।

ट्रैक पर चल रहा था मरम्मत का काम
– इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
– मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शाम को हादसा
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर जताया दुख
– मुख्यमंत्री योगी ने रेल हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया
– यूपी एटीएस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर
– रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिए हादसे की जांच के आदेश
– रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटना स्थल के लिए रवाना
– मृतकों के परिजन को 3.50 लाख और घायलों को 50 हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *