अहमदाबाद, शहर के एसजी हाईवे पर सिम्स अस्पताल के निकट आज सुबह अमूल पार्लर पर लूट के इरादे से की गई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो शख्सों को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग में घायल ब्रिंक कंपनी के कैशियर को उपचार के लिए सोला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर सिम्स अस्पताल के निकट स्थित अमूल पार्लर पर ब्रिंक कंपनी का कैशियर कल्पेश पटेल कैश एकत्र करने पहुंचा था. उस वक्त दो शख्स मोटर साइकिल पर आ पहुंचे और कल्पेश पटेल पर फायरिंग कर दिया. फायरिंग के बाद एक शख्स ने कैश से भरी बैग छीन ली और भागने लगा. लेकिन निकट ट्री गार्ड से टकराकर शख्स गिर पड़ा. शख्स के गिरते ही गोली लगने से घायल कल्पेश और अमूल पार्लर के कर्मचारी प्रज्ञेश कापडिया ने उसे पकड़ने का प्रयास किया.इस बीच आसपास के और लोग भी मौके पर जमा हो गए तथा शख्स को दबोच लिया. साथी के पकड़े जाते ही मोटर साइकिल पर खड़ा दूसरा शख्स वहां से फरार हो गया. पकड़ा गया शख्स अंकुशसिंह अंगदसिंह चौहाण मध्य प्रदेश के भिंड का मूल निवासी है और अहमदाबाद के चाणक्यपुरी क्षेत्र में रहता है. अंकुशसिंह की पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सोला पुलिस ने दूसरे शख्स सिद्धराजसिंह झाला को भी गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग में घायल कल्पेश पटेल को सोला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्पेश पटेल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
अमूल पार्लर पर फायरिंग की घटना में दो गिरफ्तार
