वनडे रैंकिंग: कोहली नंबर वन, टीम तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली,आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटी के बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं भारतीय टीम अपने तीसरे स्थान पर बरकरार है।
रैंकिंग के अनुसार, बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे स्थान पर है। कोहली के 873 और वॉर्नर के 861 अंक है। शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में कोई और भारतीय नहीं है। वहीं टॉप-20 की बात करें तो एमएस धोनी, शिखर धवन और रोहित शर्मा इसमें शामिल हैं। धोनी 12वें, धवन 13वें और रोहित 14वें नंबर पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं है। भुनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल क्रमश: 13वें और 20वें नंबर पर हैं।
टीम रैंकिंग में भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 119 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 117 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत के पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है। भारत यदि श्रीलंका को आगामी वनडे सीरीज में 5-0 से हरा देता है तो उसके 117 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *