बैतूल, जिले के सारनी थानाक्षेत्र के शोभापुर इलाके में एक युवती की चोटी काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आज सुबह ये युवती अपने घर पर ही बेहोशी की हालत में मिली। किसी ने युवती की चोटी काट ली थी। युवती के पिता ने बताया कि आज सुबह जब उनकी बेटी प्रियंका देर तक नही उठी तो वो उसे जगाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि प्रियंका बेहोश पड़ी है उसके मुंह से लाल रंग का झाग निकल रहा था। पलंग के नीचे कटे हुए बाल और सिंदूर पड़ा हुआ था। तत्काल ही प्रियंका को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल प्रियंका की हालत सामान्य है और पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है ।
युवती के मुंह से निकला झाग
सोते समय एक 18 वर्षीय की युवती की चोटी कटने का पहला मामला जिले में सामने आया है चोटी कटने के बाद से घर और मोहल्ले में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि शोभापुर के सब स्टेशन क्रमांक 2 के पीछे रहने वाले सुजीत मंडल की 18 वर्षीय पुत्री प्रियंका मंडल घर में सो रही थी, अचानक सुबह उसकी चोटी कटी मिली । परिजनों ने बताया की जब घर के लोगों ने प्रियंका को उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठी और प्रियंका के मुंह से झाग निकलने की वजह से घर के लोग घबरा गए।
नहीं पता कैसे कटी चोटी
घटनाक्रम सामने आने के बाद परिजनों ने पहले तो आसपास के भगत से झाड़ फूंक का प्रयास किया । लेकिन जब प्रियंका मंडल की स्थिति ठीक नही हुई तो चिंताजनक परिजन तत्काल उसे डब्ल्यूसीएल के एरिया अस्पताल पाथाखेड़ा में उपचार के लिए भर्ती कराया है । पाथाखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराने के बाद युवती प्रियंका का उपचार किया जा रहा है। युवती वर्तमान समय में होश में है उसकी चोटी कैसे कटी इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है । प्रियंका मंडल की मां सुमित्रा मंडल ने बताया कि जिस जगह वह सो रही थी वहां चारों तरफ मच्छरदानी से ढकी हुई थी । उसके बाद भी ना जाने कैसे उसकी छोटी कट गई है। चोटी कटने के अलावा उसके मुंह से लाल फेस भी निकल रहा था ।
जोरों पर चर्चाओं का माहौल
इधर अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो किसी जहरीले कीड़े के माध्यम से प्रियंका को काटने की वजह से ही उसके मुंह से झाग निकला है । जबकि उसकी चोटी के जो बाल है वह किसी कैंची के माध्यम से काटा जाना प्रतीत हो रहा है। मामला जो भी हो लेकिन नगर पालिका क्षेत्र में पहली घटना होने की वजह से पूरे शहर में दहशत और चर्चाओं का माहौल जोरों पर है। मामले की शिकायत पाथाखेड़ा पुलिस में भी की गई है।
युवती की चोटी कटने से दहशत- घर पर बेहोशी की हालत में मिली युवती, अस्पताल में इलाज जारी
