लखनऊ, बिहार में भीषण बाढ़ के चलते पूर्वोत्तर से आने वाली ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। रेलवे ने बाढ़ को देखते हुए 23 अगस्त तक डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन भी निरस्त किया गया है। अजमेर से किशनगंज जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस आज शुक्रवार को निरस्त रहेगी। जबकि लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस भी नहीं आएगी। ट्रेन 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस कामाख्या से लखनऊ के लिए रवाना नहीं हो सकी। इसी तरह ट्रेन 15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शनिवार को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 15717 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त रहेगी। ट्रेन 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 19 अगस्त को लखनऊ नहीं आएगी। जबकि 12435 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 19 अगस्त को रद कर दी गई है। ट्रेन 15903 डिबू्रगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 18 अगस्त को डिब्रूगढ़ से रवाना नहीं होगी। इसी तरह ट्रेन 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 19 और 21 अगस्त को अजमेर नहीं जाएगी। जबकि 20 अगस्त को 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस निरस्त होगी। ट्रेन 15655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 22 अगस्त को लखनऊ नहीं आएगी।
बाढ़ का कहर-कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
