मुंबई, मुंबई के अंधेरी पुलिस थाना के लॉकअप में संदिग्ध आरोपी की मौत की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है. बता दें कि अंधेरी पुलिस ने विजय रमेश सालवी (20) को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया था. गुरुवार को सालवी ने पुलिस थाना के लॉकअप में बनियान के सहारे फांसी लगा ली. आश्चर्य की बात यह है कि लॉकअप में सीसीटीवी लगे होने के बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी. उल्लेखनीय है कि पुलिस लॉकअप में कई संदिग्ध आरोपियों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.
पुलिस लॉकअप में संदिग्ध आरोपी की मौत, जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को
