नई दिल्ली,आयकर विभाग 1000 करोड़ रु के जमीन सौदा मामले की जांच के सिलसिले में जल्द ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती सहित उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करेगा। जांच से अवगत अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एजेंसी लालू परिवार के कम से कम छह सदस्यों के खिलाफ सक्षम अदालत में शिकायत दर्ज कराएगी जिनके खिलाफ इसने हाल में कड़े बेनामी संपत्ति कानून के तहत आरोप दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि उनमें मीसा और उनके पति शैलेश भी शामिल हैं जिन्हें मामले में आगे की पूछताछ के लिए फिर से समन किया जा सकता है। आयकर विभाग ने लालू, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी चंदा और रागिनी यादव, सांसद बेटी मीसा और दामाद शैलेश कुमार के खिलाफ संपत्ति जब्त करने का नोटिस दिया था। आयकर विभाग ने दिल्ली और बिहार में करीब एक दर्जन संपत्ति जब्त की थी जिसमें पालम विहार इलाके में एक फार्म हाउस और जमीन, दक्षिण दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आवासीय भवन, पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में 256.75 डिसमल जमीन भी शामिल है जहां एक शॉपिंग मॉल का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा बिहार की राजधानी के अलग-अलग इलाकों में संपत्तियां शामिल हैं। विभाग ने कहा है कि इन कथित बेनामी संपत्ति के ‘‘सौदे का’’ मूल्य करीब नौ करोड़ 32 लाख रुपये है लेकिन आयकर अधिकारियों ने वर्तमान बाजार मूल्य 170 करोड़ से 180 करोड़ रुपये का आकलन किया है। बेनामी संपत्ति वह होती है जिसमें वास्तविक लाभार्थी वह नहीं होता जिसके नाम संपत्ति खरीदी गई है। लालू परिवार इन मामलों को अपने खिलाफ ‘‘राजनीतिक बदले की भावना’’ बताता है।
आयकर विभाग लालू परिवार के खिलाफ आपराधिक अभियोजन करेगा दायर
